समाजसेवी संस्था वेदांता नंदघर परियोजना के तहत मंगलवार दोपहर 11 बजे क्षेत्र के विभिन्न नंदघरों पर बच्चों में स्वेटर वितरित किए गए। यह वितरण ममता संस्था के सहयोग से दोपहर 11 बजे जंसा (आपी) और मिल्कीपुर सरौनी सहित विभिन्न नंदघरों में किया गया। आपको बता दे कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को बढ़ती ठंड से बचाना था।