शनिवार की शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बासमुंडी गाँव के समीप बाइक के धक्के से साइकिल सवार मो. मंजर घायल हो गए। घायल मैछन गाँव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पोड़ैयाहाट सीएचसी भेजा गया जहाँ से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी पहुँच गए थे। उनलोगों ने बताया कि घायल हटिया गया था,आने के दौरान घटना घट गई।