बीकापुर: जय सिंह मऊ, नसरतपुर सहित गांवों में बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा
खबर विकासखंड तारुन अंतर्गत जयसिंह मऊ, नसरतपुर सहित आसपास के गांव की है, जहां पर लंगूर बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है, बंदर के हमले से करीब आधा दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष चोटहिल हो चुके हैं, जबकि एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा, ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने पिंजरा भी लगा दिया है ।