पुलिस ने रविवार को एक बजे रात्रि गश्ती के दौरान ईमली चौक दस नंबर रोड से तीन मवेशी चोर के साथ एक मवेशी व पिकअप भैन को जब्त किया। थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान रानीबाङी गांव के समीप सड़क मार्ग होकर लाल रंग का एक पिकअप भैन जा रहा था। जिसे रोकने के लिए इशारा किया गया। पुलिस गाङी को देखते हुए पिकअप भैन चालक गाङी को तेजी से भगाने लगा।