मैनाटांड़: बेतिया में पराली जलाने से भड़की आग, दो किसानों की 26 कट्ठा ईख की फसल राख
बेतिया मे पराली जलाने से भड़की आग ने दो किसानों की 26 कट्ठा ईख की फसल को किया राख, कृषि विभाग की लापरवाही पर भी उठे सवाल। भंगहा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के सरेह में रविवार की दोपहर एक बड़ी घटना सामने आई, जब पराली जलाने के कारण उठी आग ने दो किसानों की मेहनत से तैयार कुल 26 कट्ठा फसल को चंद मिनटों में राख कर दिया। घटना एसएसबी कैंप के बिलकुल समीप की है,।