वन मंडल कोरबा में अब हाथियों की संख्या 12 पहुंच गई है। धरमजयगढ़ वन मंडल से एक दंतैल कुदमुरा रेंज के कलमीटिकरा पहुंचा है। वन विभाग ने आसपास के 12 गांवों में अलर्ट जारी किया है। करतला रेंज के चिकनीपाली में घूम रहे 9 हाथी अभी जंगल में ही हैं। कोटमेर में दो हाथी घूम रहे हैं। मादा हाथी के साथ घूम रहे शावक की पहचान नर हाथी के रूप में की गई है। इसकी वजह से वन विभाग