हनुमना: नाउन खुर्द गांव में खेलते हुए कुएं में गिरी दो मासूम बहनें, खेत से लौटी मां का उजड़ा संसार, पुलिस जांच में जुटी
Hanumana, Rewa | Nov 29, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम नाउन खुर्द गाव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बिन पिता की दो मासूम बहनों की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सात वर्षीय पुष्पा और चार वर्षीय रीता साकेत की मां मजदूरी करने खेत गई थी और बेटियां घर पर अकेली थीं। खेलते-खेलते दोनों बहनें घर से करीब 200 मीटर दूर बने गहरे कुएं के पास पहुंच गईं।