बुरहानपुर नगर: लालबाग के देवदास ने सरकारी नौकरी छोड़ शुरू की खेती-किसानी, हर साल लाखों की कमाई
शनिवार शाम 6:00 बजे लालबाग क्षेत्र में रहने वाले किसान देवदास ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं ताप्ती मिल में नौकरी करता था। लेकिन मैंने नौकरी छोड़कर खेती किसानी को चुना में पिछले 50 सालों से खेती किसानी कर कर अच्छी कमाई कर रहा हूं। हर साल 5 से 6 लाख रुपए हर साल कमाई कर लेता हूं मेरे द्वारा खेत में गेहूं कपास मक्का और तुवर लगाई जाती है।