रामगढ़: पुलिस ने साधुडीह गांव से चार साल से फरार एनबीडब्ल्यू वारंटी रमेश टुडु को गिरफ्तार किया
Ramgarh, Dumka | May 1, 2025 रामगढ़ /थाना क्षेत्र के साधुडीह गांव में पुलिस ने गुरुवार 2.पीएम को चार बरसों से फरार चल रहै एनबीडब्ल्यू वारंटी रमेश टुडु ,पिता चरण टुडु ग्राम साधुडीह,थाना रामगढ़ ज़िला दुमका को रामगढ़ थाना कांड संख्या 58/2022 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है।ज्ञात हो कि फरार एनबीडब्ल्यू वारंटी रमेश टुडु विगत चार बरसों से फरार चल रहा था।