कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोंसा मे होली ट्रिनिटी चर्च कडरु पारिस के द्वारा सहायतार्थ शिविर आयोजित की गई।जिसमे गांव कोंसा के विभिन्न टोलो के ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुये।वहीं कुल एक सौ जरुरतमंद गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया गया।इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा, पादरी एनेम जोसेफ मिंज,प्रवीण तिर्की सहित अन्य लोग मौजूद थे।