दिघवारा: अवतारनगर थाना क्षेत्र के हराजी मोड़ स्थित कल्लू चौक पर ड्यूटी के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रताप मंडल का निधन
Dighwara, Saran | Oct 31, 2025 अवतार नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रताप मंडल (53 वर्ष) की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वे एनएच-19 पर हराजी मोड़ (कल्लू चौक) स्थित SST चेकपोस्ट पर तैनात थे। शुक्रवार तड़के करीब 3:45 बजे सिरदर्द की शिकायत के बाद वे शौचालय गए, जहाँ अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों नेमृत घोषित क