मनकापुर: कुकनगर गन्ना केंद्र पर ट्रकों की कमी से नाराज़ किसानों ने जमकर किया प्रदर्शन
Mankapur, Gonda | Nov 27, 2025 बभनान चीनी मिल के कुकनगर गन्ना क्रय केंद्र पर गुरुवार 1 बजे गन्ना तौल मे देरी और ट्रकों की कमी के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि ट्रकों की संख्या कम होने से एक गाड़ी तौलवाने में पूरा दिन लग जाता है। मिल प्रबंधक के.के. सिंह ने ट्रांसपोर्टर की कमी स्वीकार करते हुए दो दिन में बदलने की बात कही है।