देेेवरिया: खोताराम के पास रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, ₹15 लाख का सामान खाक हो गया
Deoria, Deoria | Oct 22, 2025 खोराराम के पास मंगलवार की रात 11:00 बजे एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई ।जहां रेस्टोरेंट में 15 लाख का सामान खाक हो गया ।वही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 3 घंटे आग बुझाने में लग गए। रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि आग पीछे से शुरू हुई थी। वही फायर ब्रिगेड का कहना कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।