देेेवरिया: लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव में पति से विवाद के बाद महिला ने बच्चे के साथ लगाई फांसी, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
Deoria, Deoria | Oct 22, 2025 लार थानाक्षेत्र के नेमा गांव की रहने वाली चंद्रकला ने मंगलवार की रात 7:30 बजे पति से बात की, उसका कमरा बंद कर ढाई साल के मासूम बच्चों के साथ फांसी लगा ली परिजन दरवाजा खोलने की कोशिश की तो नहीं खुला झरोखे से देखा तो बच्चों के साथ फंदे पर लटक रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेजा।