मथुरा बरेली हाइवे पर कासगंज ब्लॉक के सामने पुलिया का निर्माण कार्य के चलते पुलिया से कुछ दूरी पर नीलम हॉस्पिटल के सामने वेरिकेटिंग लगाकर एक साइड के रोड बंद किया है। वेरिकेटिंग पर कोई रिफलेक्टर रेडियम् नहिलेगा है। जिससे रात के समय और कोहरे के समय में सामने से हाइवे से आ रहे वाहन डिवायडर से टकरा रहे है। जानकारी शुक्रवार दोपहर 1 बजे मिली है।