नवीन गल्ला मंडी में ADM प्रशासन के निरीक्षण के बाद भी किसानों के धान की बिक्री में अव्यवस्था व वसूली का आरोप लगा
Raebareli, Raebareli | Nov 17, 2025
कोतवाली नगर क्षेत्र के,रतापुर स्थित गल्ला मंडी में,एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ के निरीक्षण के बाद भी,किसानों के धान की बिक्री में व्यवस्थाएं फैली हुई है।और वसूली किए जाने के भी आरोप लगाए हैं।धान खरीद केंद्र तक जाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत,किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से की है शिकायत,रास्ते में लगवाई जाती है सब्जी की दुकान किसानों में रोष व्याप्त ।