मड़ियाहू: महमदपुर शिवाला के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले युवक की हुई पहचान,मृतक याकूतपुर बेलवा का है निवासी
महमदपुर गांव के शिवाला के पास पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले युवक की पहचान मनोज कुमार निवासी याकूतपुर बेलवा थाना मड़ियाहूं के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन जैसे ही महमदपुर गांव स्थित शिवाले के पास पहुंची वहां पहले से खड़े एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। ट्रेन के धक्के से उसके सिर में गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी मौत हो गयी