झुंझुनू के रिजानी गांव के पास शनिवार शाम 6:00 बजे के आसपास तेज रफ्तार के कारण एक कर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें झुंझुनू के भूरासर गांव के निवासी अनिल की मौत हो गई अनिल अपने साथीयों के साथ कार से चूरू बिसाऊ रोड होते हुए झुंझुनू की तरफ आ रहा था और इसी दौरान रिज़ानी गांव में कार अनियंत्रित होकर तीन-चार पलटी खाते हुए पलट गई जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई