चूरू जिला अभिभाषक संघ के शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में एडवोकेट महेश प्रताप सिंह राठौड़ ने अध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रभावशाली जीत दर्ज की है। राठौड़ ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट नरेन्द्र सिहाग को 137 मतों के अंतर से पराजित किया। मतगणना के अनुसार राठौड़ को 311 वोट मिले, जबकि सिहाग को 174 मत प्राप्त हुए।