टिब्बी कस्बे सहित जिलेभर में कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत पाले से फसलों को बचाव के लिए कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), हनुमानगढ़ डॉ. प्रमोद कुमार ने बुधवार शाम सात बजे जानकारी दी कि जब न्यूनतम तापक्रम 4.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायें व उत्तर दिशा से ठण्डी हवा चल रही हों और आसमान साफ हो तो पाले से नुकसान की आंशका रहती है।