गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बिष्टुपुर में टाटा स्टील हाफ मैराथन के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे धावकों से बातचीत, रेस जीतने के टिप्स बताए
बिष्टुपुर में टाटा स्टील की हाफ मैराथन रविवार को हुई। इस हाफ मैराथन में पुरुष वर्ग में चैंपियन बने हरियाणा के मोहित यादव, दूसरे स्थान पर आए उत्तर प्रदेश के सचिन यादव और तीसरे स्थान पर आए लखनऊ के रवि कुमार पाल से हमने 4 बजे बातचीत की तीनों धावकों ने युवाओं को इस तरह की दौड़ जीतने के टिप्स बताए।