नीमकाथाना अपना घर आश्रम मे गुरूवार दोपहर 12 बजे मेरा कान्हा चैरिटेबल ट्रस्ट बेंगलुरु और श्रीश्याम ताली संकीर्तन परिवार ने 100 कंबल भेंट किए। संकीर्तन परिवार की ओर से 14 फरवरी को होने वाले उत्सव के पोस्टर विमोचन भी किया गया। मनीष आगवाड़ी ने बताया 14 फरवरी को संकीर्तन का भव्य उत्सव होने वाला है।