मंदसौर: गिरनार वाटर पार्क के सामने महू-नीमच हाईवे पर कार ने टू-व्हीलर को टक्कर मारी, गोपाल की मौत
मंदसौर नई आबादी थाना क्षेत्र के गिरनार वाटर पार्क के सामने महू नीमच हाईवे पर तेज दफ्तर कार चालक ने टू व्हीलर को मारी टक्कर उपचार के दौरान टू व्हीलर चालक गोपाल पिता शंकरलाल मालवीय की हुई मौत गंभीर चोट लगने के कारण,पुलिस ने किया टू व्हीलर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है घटना 17 दिसंबर को हुई थी,