बोलबा: बोलबा के पीड़ियापोस रेंगारबहार में जंगली हाथी ने कई घरों को निशाना बनाया, ग्रामीण भयभीत
Bolba, Simdega | Dec 1, 2025 बोलबा के पीड़ियापोस रेंगारबहार गांव में जंगली हाथी के झुंड से बिछड़ एक हाथी द्वारा कई घरों को निशाना बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है ,इधर सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह 9:00 बजे झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष जैनुल अंसारी पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।