टिब्बी: टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में प्रस्तावित महा पंचायत को लेकर जनसंपर्क तेज़ किया गया
टिब्बी के समीप राठीखेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में दस दिसंबर को फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान महा पंचायत प्रस्तावित है । महा पंचायत को लेकर किसानों का कस्बे सहित क्षेत्र में जनसंपर्क जोर-शोर से जारी है। तथा लोगों को अधिकाधिक तादाद में पहुंचने की अपील की जा रही है।