नवाबगंज थानाक्षेत्र के सिरसा में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने गुरुवार देर रात घर में घुसकर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित बाबूराम ने बताया कि गुरुवार रात्रि को गांव के गुड्डू उर्फ विशाल, सूरज, अनिल, पप्पू, गुड्डू की पत्नी तथा तीन अन्य लोगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा और रॉड से अचानक हमला कर दिया।