मूंडवा: मूंडवा तालाब किनारे घायल गौवंश का हुआ उपचार, गोशाला में ले जाया गया
Mundwa, Nagaur | Nov 4, 2025 मूंडवा गोवंशों का पशु चिकित्सकों ने किया उपचार तो वही श्री नरसिंह गौशाला के स्वयंसेवकों ने दोनों ही गौ वंशो को गौशाला में ले जाकर दी राहत दोनों ही गोवंशों को लम्मपी रोग होना बताया गया चिकित्सकों के अनुसार यह बीमारी काफी दिनों से पशुओं में चल रही है इसी के चलते यह दोनों ही गौवंश यहां घायल अवस्था में देखने को मिले