जलालपुर: जल्लापुर मसेढ़ा गांव के निकट ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो मजदूर कूदकर बचाई जान, जबकि दो मजदूर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे
शनिवार को 12 बजे जल्लापुर मसेढ़ा गांव के निकट अनियंत्रित होकर पल्टी ट्रैक्टर ट्राली टैक्टर ट्राली पर सवार मजदूर ट्राली के नीचे दबे.दो मजदूरों ने कूदकर बचाई जान ,दो मजदूरो की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से हालत गंभीर,गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती .ट्रैक्टर ट्राली से ईट उतारकर वापस लौट रहे थे सभी मजदूर एक ईट भट्टे पर मजदूरी का करते थे काम.