तरबगंज: वजीरगंज के दुर्जनपुरघाट स्थित टेढ़ी नदी में युवती ने लगाई छलांग, पिकअप चालक ने बनकर देवदूत बचाई जान
वजीरगंज थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर घाट स्थित टेढ़ी नदी में रविवार शाम 18 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी। पुल से गुजर रहे पिकअप चालक ने नदी में कूद कर युवती को डूबने से बचाते हुए बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के अनुसार तरबगंज थानाक्षेत्र के पुरैनी निवासी मोनिका पुत्री रामसिंह को गांव वालों द्वारा भला-बुरा कहे जाने से नाराज हो कर नदी में कूद गई।