निम्बाहेड़ा: गंभीरी परियोजना की दायीं मुख्य नहर खोली गई, रबी सीजन के लिए 25 दिन तक मिलेगा पानी
गंभीरी मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत रबी सीजन 2025 की सिंचाई व्यवस्था औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रहलाद जाट ने बताया कि जल वितरण समिति की 19 नवंबर को हुई बैठक के अनुसार दायीं मुख्य नहर को 21 नवंबर को पूजा-अर्चना के साथ खोला गया। कनिष्ठ अभियंता नीरज और आदिश जैन के अनुसार बायीं मुख्य नहर 28 नवंबर को शुरू होगी।