बहराइच: विकास भवन सभागार में कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन हुआ
विकास भवन सभागार में गुरुवार को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष लाभार्थियों का चयन की लॉटरी के माध्यम से किया गया। उप कृषि निदेशक ने बताया कि एसएमएएम योजना के तहत 22 लक्ष्य के सापेक्ष 225 किसानों ने विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की बुकिंग के तहत आवेदन किया था। इनमें से 22 का ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है।