बड़वानी: बड़वानी: घर जाते समय चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान, पैर जला
ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में एक बड़ा हादसा टल गया जब अपने बडगांव में अपने रिश्तेदारों के यहां से वापस घर जाते समय गणेश वास्कले निवासी पनवाडा की चलती डिलक्स बाइक में अचानक आग लग गई। दरअसल वे बड़वानी के पास बडगांव से अपने घर लौट रहे थे, गांव के बालकुआं रोड पर चलती बाइक के इंजन से धुआं उठने लगा और आग भड़क गई गणेश वास्कले ने कूदकर जान बचाई जिसमें उनका पैर झुलसा है।