थानाक्षेत्र के मढ़ौरा विस्कोमान कृषक केन्द्र के सामने मुख्यपथ पर हुई सड़क दुर्घटना में अंवारी निवासी एक महिला घायल हो गयी इस दौरान घायल महिला का इलाज अनुमंडल अस्पताल में डाक्टर वीरेश कुमार ने किया। मंगलवार की दोपहर तीन बजे डाक्टर ने बताया कि महिला अंवारी निवासी लालपरी देवी है जो मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल हो गयी ।