खींवसर: खींवसर के पींपलिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
खींवसर क्षेत्र के पींपलिया गांव में एक विवाहिता का शव अपने घर पर संदिग्ध हालत मॆं मिला। सूचना पर पहुंची खींवसर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खींवसर की मोर्चरी मॆं रखवाया।खींवसर पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे बताया कि मृतका के पीहर पक्ष ने पति,ससुर सहित अन्य के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।