कुलपहाड़: सौरा ढाबा के पास बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत, 29 नवंबर को है बहन की शादी
बुधवार रात करीब 11 बजे, नरेंद्र अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (एमपी 16 एमवी 1796) से मऊरानीपुर से घर लौट रहा था। जब वह एमपी–यूपी सीमा के पास सौरा ढाबा के समीप पहुँचा, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नरेंद्र के सिर पर गंभीर चोटें आईं।शोर चौकी पुलिस घायल युवक को हरपालपुर अस्पताल से पनवाडी भेजा जहां से महोबा रेफर कर दिया।रस्ते में मौत।