देवघर के रोहिणी स्थित पांडेडीह गांव में एक व्यक्ति अपने जमीन को मंगलवार सुबह 9:00 बजे घर बनाने के लिए जेसीबी के द्वारा जमीन समतल करवा रहे थे। लेकिन जेसीबी में तार सटने के डर से वह एक मकान के छत पर चढ़ कर बिजली के तार को हटाने के क्रम में 11000 वोल्ट का तार आपस में सट जाने से उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उसके बाद परिजनों रोना चिखना चिल्लाना होने लगा। परिजनो