अंजड के झिरन्या क्षेत्र से एक अजगर को रेस्क्यू करने का मामला आज मंगलवार सामने आया है दरअसल अंजड के झिरन्या क्षेत्र से सर्पमित्र ने इस अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है,सर्पमित्र नरेंद्र पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि अजगर निकलने की जानकारी लगने पर वे आबादी क्षेत्र में पहुंचे ओर तकरीबन 6 फिट लंबे अजगर को लोगों की निशानदेही पर रेस्क्यू किया गया है।