जौरा शहर में एमएस रोड पर थाने के सामने सब्जी से भरी हुई टैक्सी अनियंत्रित को होकर पलटी बड़ा हादसा होने से टला। जानकारी के अनुसार बता दे की जौरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर मुरैना की ओर जा रही टैक्सी अनियंत्रित होकर थाने के सामने पलट गई गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई बड़ा हादसा होने से टला स्थानीय लोगों ने टैक्सी को सीधा करवाया।