सोनारन मजरे मनोहरगंज निवासी पीड़ित अभिकर्ता ने बजाज एलियांज कंपनी के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए, थाने में की शिकायत
Raebareli, Raebareli | Nov 19, 2025
जगतपुर थानाक्षेत्र के,पूरे सोनारन मजरे मनोहरगंज गांव के रहने वाले पीड़ित,सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को कोतवाली नगर थाने में पहुंचकर,शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,शहर स्थित बजाज एलियांज के मैनेजर,रत्नेश कुमार गुप्ता द्वारा उनसे,अभद्रता व मारपीट की गई हैं।जिसको लेकर पीड़ित ने, थाने में शिकायती पत्र देकर मामले की,जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए बयान दिया है।