सिराथू: सिराथू में सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा- हमारे मतदाता जागरूक हैं, हमारे बीएलओ भरवाएंगे एसआईआर 100% फार्म
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज शनिवार को सिराथूपहुंचे थे।उन्होंने बताया- 27 तारीख को उन्हें पार्टी की ओर से एसआईआर फार्म भरवाने की जिले में जिम्मेदारी दी गई है।बताया हमारे बीएलओ लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि सपा विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सबसे आगे रही है।उन्होंने कहा-हमारे मतदाता जागरूक हैं।सत प्रतिशत फार्म भरे जाएंगे।