https://youtube.com/shorts/30lNO1BwbM4?si=edq7p5ZEUBWPEKQw
नरसिंहपुर की सींगरी नदी पार करते बहा व्यक्ति रेस्क्यू जारी
narsinghpur की सीगरी नदी में बड़ा हादसा, नदी पार करते वक्त बहा व्यक्ति रेस्क्यू आपरेशन जारी आपको बता दें कि उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब रात्रि में तेज बारिश होने के चलते सुबह सीगरी नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा और तेज बहाव में एक व्यक्ति गुड्डा जाट जिसकी उम्र 45 वर्ष थी वह जब पार कर रहा था तो उसका लाइव वीडियो लोग बना रहे थे और उसको आने के लिए मना भी कर रहे थे लेकिन देखते देखते वह व्यक्ति पानी के तेज बहाव में समा गया। जिसकी पुलिस और होमगार्ड की टीम रेस्क्यू आपरेशन कर तलाशी मे जुटी हुई हैं।