पोटका: झरिया सबर बस्ती तक पक्की सड़क नहीं, 22 आदिम जनजाति परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित
पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत अंतर्गत झरिया सबर बस्ती में रहने वाले आदिम जनजाति सबर समुदाय के 22 परिवार आज भी बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन गुज़ारने को मजबूर हैं। आजादी के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस बस्ती तक पहुँचने के लिए एक इंच भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है।