गढ़मुक्तेश्वर: अठसैनी फ्लाईओवर पर दिव्यांग युवक ने 50 फीट ऊंची रेलिंग पर कसरत कर UP के सभी दिव्यांगों को दिया ₹1 लाख 71 हजार का चैलेंज
जनपद हापुड़ में थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गांव अठसैनी फ्लाईओवर पर दिव्यांग युवक ने 50 फीट ऊंची रेलिंग पर जान खतरे में डालकर कसरत कर यूपी के सभी दिव्यांगों को 1 लाख 71 हजार का चैलेंज दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो रहा है जरा सी पलक झपकते ही चैलेंज देने वाले इस दिव्यांग युवक की भी जान जा सकती थी।