बरहज: भलुअनी–महुई सड़क पर हुए हादसे में 35 वर्षीय युवक की हुई मौत
Barhaj, Deoria | Dec 1, 2025 भलुअनी–मुई श्रीकांत रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय विशाल सिंह की मौत हो गई। यह घटना भलुअनी ब्लॉक के बहोर धनोती चौराहे से करीब सौ मीटर पश्चिम में हुई।जानकारी के अनुसार, बहोर धनोती निवासी विशाल सिंह, पुत्र ब्रह्मा सिंह, अपने घर से भलुअनी बाज़ार जा रहे थे, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा 30 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट