नगला डूंगर गांव में स्थित ईंट भट्टे पर मिला श्रमिक का शव, बेटे ने हत्या की आशंका जताई
खैरथल के नगला डूंगर स्थित ब्रिक्स ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले श्रमिक का 3 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का पता उस समय चला जब झोपड़ी नुमा कमरे से बदबू आने लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे राहुल ने शनिवार सुबह 7 बजे बताया की पिता की आंखों पर चोट के निशान थे।