खुर्जा: खुर्जा में शीतलहर और गलाव की ठंड से जनजीवन ठिठुर गया, हाईवे पर घने कोहरे ने वाहनों की गति पर लगाया ब्रेक, दृश्यता शून्य
खुर्जा में शीतलहर और ग़लाव वाली ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे ने भी दस्तक दी है, जिससे दृश्यता शून्य हो गई है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बेहद कम रही, जबकि खेतों में काम कर रहे किसान भी प्रभावित हुए हैं, रविवार सुबह 11:00 बजे तक घना कोहरा छाया रहा।