सम्पूर्ण आदिवासी समाज पांच परगना क्षेत्र समिति की टीम ने कुचाई थाना अंतर्गत सेलायडीह गांव का दौरा किया. टीम ने राम मुंडा के परिजन राम मुंडा की पत्नी मंजू मुंडा, पुत्र जारसंध मुंडा, पुत्री मेनका मुंडा, सुनील मुंडा से मुलाकात की. टीम ने परिवार को आदिवासी रूढ़ि प्रथा परंपरा में वापस आने पर आदिवासी गमछा और फूलमाला से अभिनंदन किया. ज्ञात हो कि राम मुंडा का पूरा पर