भोगांव: बेवर क्षेत्र में गाय को बचाने के प्रयास में पलटा चावल से लदा ट्रक
बेवर क्षेत्र के ओएस गार्डन तरावा देव टोल के पास दिल्ली से बिहार जा रहा 42 टन चावल से भरा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई मौके से ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।