टिहरी: टिहरी SSP आयुष अग्रवाल ने लम्बगांव थाने के SO और अन्य पुलिस कर्मियों को संगीन आरोप के मामले में हटाया
टिहरी जनपद के लम्बगांव थाने के एसओ एवं अन्य पुलिस कर्मियों पर केशव थलवाल के द्वारा संगीन आरोप लगाने के मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लम्बगांव के थाने के एसओ और अन्य पुलिस कर्मियों को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच आईजी गढ़वाल के द्वारा दूसरे जनपद यानी की पौड़ी जिले को सौंप दी है।