ग्वालियर गिर्द: लाल टिपारा गौशाला में 15 गायों की मौत, सरकारी डॉक्टर ने किया खुलासा, हर साल होते हैं करोड़ों रुपये खर्च
प्रदेश की सबसे बड़ी लाल टिपारा गौशाला में एक साथ 15 गायों की मौत से प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं. यहां गायों की मौत पर हर साल सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है इसकी देखरेख भी नगर निगम और साधु संत करते हैं बावजूद इसके इस घटना पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. इन गायों की मौत का खुलासा एक शासकीय चिकित्सक आशुतोष आर्य ने किया है उन्होंने एक गाय को गौशाला भेजा था